जिले में 2 लाख से अधिक लोगों ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प, नशा मुक्ति पखवाड़े का हुआ समापन
मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन पखवाड़े के तहत “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का मऊगंज में भव्य समापन हुआ। 15 से 30 जुलाई तक चले इस जन-जागरूकता अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, रैली, निबंध प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रमों जैसे आयोजनों से दो लाख से अधिक लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया।

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
प्रदेश को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में नशा उन्मूलन पखवाड़ा के तहत 15 दिवसीय राज्यव्यापी नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया गया।
विगत 15 जुलाई से प्रारंभ हुए एक पखवाड़े के इस जन आंदोलन रूपी नशा मुक्त अभियान का मऊगंज जिला मुख्यालय में भव्य समापन पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय एवं हनुमान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा टॉपर्स इंटरनेशनल स्कूल मऊगंज तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूल थाना क्षेत्र नईगढ़ी में एक साथ संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि नशा को समाज से समूल नष्ट करने के उद्देश्य चलाए गये इस जन-जागरूकता अभियान मऊगंज जिले में 15 से 30 जुलाई तक नुक्कड़ नाटक निबंध प्रतियोगिता संकल्प सहित विविध रूपों के माध्यम से जन-जन तक नशा मुक्ति हेतु जिला मुख्यालय सहित हनुमना नईगढ़ी देवतालाब शाहपुर जैसे क्षेत्रों में एक निहित योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करना था।
विगत एक पखवाड़े से चले आ रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, तथा एसडीओपी सची पाठक की उपस्थिति में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
इस दौरान पर महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि समाज को भी इसके उन्मूलन हेतु जागरूक करेंगे।
निकाली गई जन जागरूकता रैली-
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज से प्रारंभ हुई जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, लघु फिल्म प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिता, तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रमों के माध्यम से जिले भर में नशे के विरुद्ध जनमत तैयार किया गया।
अभियान के दौरान इस एक पखवाड़े के भीतर जिले के ग्रामीण अंचलों और संवेदनशील बस्तियों में जाकर संवाद और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया गया।
इस जन जागरूकता की शुरुआत का सफर कुछ इस कदर रहा की नशा न करने का संकल्प लेकर युवा पीढ़ी का कारवां स्वयं जन जागरूकता हेतु आगे बढ़ निकला जिसका परिणाम रहा की 15 दिन के भीतर जिले में 2 लाख से अधिक लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया।
इस नशा मुक्ति अभियान के दौरान महाविद्यालय एवं विद्यालयों के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ शपथ लेकर इसे जनआंदोलन का रूप दे दिया। शहर से लेकर गांव तक हजारों नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपना समर्थन दर्ज कराया।
इनकी रही विशेष भूमिका-
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार तथा एसडीओपी की सची पाठक के कुशल नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
नशा मुक्ति के करवा को योजना अनुसार गति देने में जिला विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक गिरीश धुर्वे, हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे, मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल, शाहपुर थाना प्रभारी अजय, नईगढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, लौर थाना प्रभारी गोविंद प्रसाद तिवारी, सूबेदार अमरीश साहू, प्रधान आरक्षक विमल कुशवाहा, आरक्षक छोटू नरवरिया, आरक्षक आनंद, आरक्षक नीतेश, आरक्षक सतेंद्र एवं एसपी कार्यालय स्टॉप के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मऊगंज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवियों का सराहनीय योगदान रहा।
दिलीप सोनी, पुलिस अधीक्षक मऊगंज
नशे के खिलाफ जनचेतना अभियान के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर नशीली कफ सिरप तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ भी संभव हो सका, जो इस अभियान की एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही है।
यह अभियान केवल एक पखवाड़े तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मऊगंज पुलिस इसे निरंतर रूप से विभिन्न माध्यमों द्वारा आगे बढ़ाती रहेगी, ताकि नशामुक्त समाज का सपना साकार हो सके।