स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मऊगंज कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समारोह को हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया जाए। जिला स्तरीय आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण और वीर नारियों का सम्मान जैसे आयोजन शामिल रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मऊगंज कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश
राजेंद्र पयासी-मऊगंज 
 कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में आयोजित बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है।
समारोह के आयोजन के लिए विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय, निष्ठा और जिम्मेदारी से समय पर कार्य पूर्ण करें। स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। 

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में सम्‍मानित करायें। समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण, पुरस्कार वितरण, वीर नारियों के सम्मान, विद्युत व्यवस्था, मंच व्यवस्था, अतिथियों, गणमान्य नागरिकों और आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सभी कार्यालयों, नगर पंचायतों, विकासखण्डों, ग्राम पंचायतों और सभी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुती में होगा तथा विद्यालयों में विशेष मध्यान्ह भोजन का भी आयोजन किया जाएगा। 

बैठक में कलेक्टर ने टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर स्वयं ध्यान देकर इनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित सभी शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें।
जिले में स्थित बहुती जलप्रपात मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है। यहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस स्थान में व्यापक रूप से पौधरोपण का अभियान चलाएं और उनकी सुरक्षा के समुचित उपाय करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, सभी एसडीएम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।