CG: महिला DSP का 'लव ट्रैप'! आशिकी में बिजनेसमैन ने लुटाये डायमंड रिंग, लग्जरी कार और ₹2 करोड़
रायपुर में महिला DSP कल्पना वर्मा पर एक कारोबारी ने रिश्वत,ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। DSP ने प्यार के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये, हीरे की अंगूठी, कार और होटल की रजिस्ट्री भी हड़प ली।
छत्तीसगढ़। रायपुर में पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाला एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दंतेवाड़ा में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर रायपुर के एक कारोबारी और उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कारोबारी दीपक टंडन का दावा है कि डीएसपी ने उन्हें प्यार के जाल में फंसाया, शादी का भरोसा दिलाया और बाद में ब्लैकमेलिंग करके करोड़ों रुपये, कीमती गहने, कार और यहां तक कि होटल की रजिस्ट्री भी हड़प ली।
दूसरी ओर, डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा और साज़िश बताया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह कहानी गढ़ी गई है और वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। वर्तमान में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच कर रही है।
2021 में हुई मुलाकात, धीरे-धीरे बढ़ी नजदीकियां
कारोबारी दीपक टंडन के मुताबिक, उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से साल 2021 में हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रिश्ता नजदीकी में बदल गया। दीपक का आरोप है कि इसी रिश्ते का फायदा उठाते हुए डीएसपी ने लगातार पैसों की मांग करना शुरू कर दिया। उनका दावा है कि उन्होंने अलग-अलग समय पर मिलाकर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी। यह रकम कभी कैश, कभी बैंक ट्रांजैक्शन और कभी गिफ्ट के रूप में दी गई।

डायमंड रिंग से लेकर होटक की रजिस्ट्री तक
दीपक और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने शिकायत में उल्लेख किया है कि डीएसपी को महंगे गहने भी दिए गए। शिकायत में दावा किया गया है कि:
- 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी
- 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स
- 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट
- 22 लाख रुपये की इनोवा क्रिस्टा कार
ये सब डीएसपी को गिफ्ट के तौर पर दिए गए। दंपत्ति का आरोप है कि डीएसपी ने कार अपने पास रख ली और वापस देने से इनकार कर दिया।

कारोबारी का सबसे बड़ा दावा एक होटल को लेकर है। दीपक टंडन के अनुसार, रायपुर की VIP रोड पर स्थित उनका होटल “Atmospheria” डीएसपी की मांग पर पहले कल्पना वर्मा के भाई के नाम रजिस्टर्ड किया गया।
बाद में, आरोप के मुताबिक, डीएसपी ने होटल को अपने नाम करने के लिए 30 लाख रुपये और खर्च करवाए। दंपत्ति का कहना है कि इस आर्थिक दबाव के कारण उनकी व्यावसायिक और पारिवारिक जिंदगी पूरी तरह प्रभावित होने लगी।
ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का आरोप
दीपक टंडन ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो डीएसपी उन्हें धमकाने लगीं। दावा है कि डीएसपी ने कहा कि यदि उन्होंने शिकायत वापस नहीं ली, तो उन्हें फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। इसके समर्थन में कारोबारी ने पुलिस को व्हाट्सऐप चैट, स्क्रीनशॉट और CCTV फुटेज भी सौंपे हैं।

कारोबारी की पत्नी बरखा टंडन का कहना है कि कल्पना वर्मा उनके पति पर तलाक लेने का दबाव भी डालती थीं और उनसे शादी करने की बात कहती थीं। इससे दंपत्ति के बीच विवाद बढ़ता गया और परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया।
डीएसपी ने कहा– यह बदनाम करने की कोशिश
जब यह मामला सामने आया तो डीएसपी कल्पना वर्मा ने खुलकर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए हर आरोप बेबुनियाद हैं और इन्हें उनकी छवि खराब करने के लिए फैलाया जा रहा है। उनका कहना है कि उनके खिलाफ पूरी कहानी गढ़ी गई है और वह जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच चाहती हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इधर, डीएसपी के भाई ने भी कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, दोनों तरफ से शिकायत दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि आरोप एक पुलिस अधिकारी पर लगे हैं, इसलिए इस मामले ने पुलिस विभाग में भी हलचल पैदा कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी दोनों पक्षों से मिले दस्तावेज और सबूतों की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कारोबारी का दावा कितना सही है और डीएसपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सच्चाई क्या है।
Varsha Shrivastava 
