मछली परिवार के कब्जे वाली 99 एकड़ लैंड की होगी नप्ती, 12 पटवारी समेत SDM और तहसीलदार भी मौजूद

भोपाल ड्रग्स और लड़कियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार हुए मछली परिवार पर लगातार कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों शारिक मछली की तीन मंजिला कोठी पर भी बुलडोजर चला था.

मछली परिवार के कब्जे वाली 99 एकड़ लैंड की होगी नप्ती, 12 पटवारी समेत SDM और तहसीलदार भी मौजूद
google

भोपाल ड्रग्स और लड़कियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार हुए मछली परिवार पर लगातार कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों शारिक मछली की तीन मंजिला कोठी पर भी बुलडोजर चला था. जिसके बाद आज यानि 27 अगस्त को अनंतपुरा इलाके में पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का नाप किया जा रहा है.

कोकता बायपास क्षेत्र से जमीन का सीमांकन शुरू होगा. 3 राजस्व निरीक्षक और 12 पटवारी इस काम लगाए गए हैं. एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार सौरभ वर्मा भी मौके पर मौजूद होंगे.

प्रशासन को ऐसा लग रहा है कि इस जमीन के काफी हिस्से पर मछली परिवार ने कब्जा किया हुआ है. 

इस काम से पहले मछली परिवार समेत 20 लोगों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है.