इंदौर में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 1.30 लाख की ड्रग्स बरामद
आरोपी सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीद कर महंगे दामों पर बेचने का काम करते है.

क्राइम ब्रांच इंदौर ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 12.90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है जिनकी कीमत 1,30,000 रुपए बताई जा रही है. आरोपी सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीद कर महंगे दामों पर बेचने का काम करते है. दोनों के खिलाफ 168/2025, धारा- 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर में अवैध ड्रग्स की तस्करी को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एम.आर. 04 रोड, रेलवे कॉलोनी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने वहां चेकिंग की तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा तो दोनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई.
आरोपियों में कीर्ति ओसवाल (निवासी चंदननगर इन्दौर) और महेंद्र उर्फ शिवा (चंदन नगर इंदौर) शामिल है. कार्रवाई के निर्देश इंदौर क्राइम ब्रांच कमीशनर संतोष कुमार सिंह ने दिए थे.
ये भी पढ़ें: 25 सितंबर को गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार