मैं लगभग कपूर बन गई थी... ट्विंकल खन्ना का खुलासा, आलिया भट्ट रह गईं हैरान!
ट्विंकल खन्ना ने अपने शो "Too Much with Kajol & Twinkle" में एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ऋषि कपूर के एक पुराने बर्थडे पोस्ट की वजह से लोगों को लगने लगा था कि वो उनकी नाजायज बेटी हैं। आलिया भट्ट इस खुलासे पर चौंक गईं, जबकि वरुण धवन और काजोल ठहाके मारने लगे।
ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक और मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वो काजोल के साथ अपने शो "Too Much with Kajol & Twinkle" को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में शो का दूसरा एपिसोड आया, जिसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट मेहमान बनकर पहुंचे। शो में चारों ने मिलकर जमकर मस्ती की और ढेर सारी दिलचस्प बातें भी सामने आईं।
lucky tu, lucky me, lucky us to see Varia together ????#TwoMuchOnPrime, New Episode, Every Thursday@aliaa08 @Varun_dvn @Banijayasia @mrsfunnybones @itsKajolD @deepak30000 @NegiR @BalanGirish @jahnvio #MrinaliniJain #ShyamRathi pic.twitter.com/ZmEFFfqvqQ
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 30, 2025
शो के दौरान ट्विंकल खन्ना ने एक मजेदार और थोड़ा चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया, जो ऋषि कपूर से जुड़ा था। ट्विंकल ने बताया कि कई साल पहले उनके जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने एक पोस्ट किया था, जिससे लोगों को लगने लगा था कि ट्विंकल उनकी नाजायज बेटी हैं।
ट्विंकल ने कहा
ऋषि कपूर ने मेरे बर्थडे पर पोस्ट किया था— ‘जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तब मैंने उनके लिए गाने गाए थे।इस पोस्ट को देखकर लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया और अफवाहें फैलने लगीं। बाद में ऋषि कपूर को खुद एक और पोस्ट करके सफाई देनी पड़ी थी, तब जाकर मामला साफ हुआ।

ट्विंकल ने मजाक में कहा
आलिया, तुम्हारे ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी! इस पर आलिया भट्ट का रिएक्शन देखने लायक था। उनके एक्सप्रेशन देखकर काजोल भी हंस पड़ीं। ट्विंकल ने तुरंत कहा, चिंता मत करो, मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं – ये सिर्फ एक गलतफहमी थी!
the reunion we all waited for is here ????#TwoMuchOnPrime, New Episode, Every Thursdayhttps://t.co/p16OIvpKgR@aliaa08 @Varun_dvn @Banijayasia @mrsfunnybones @itsKajolD @deepak30000 @NegiR @BalanGirish @jahnvio #MrinaliniJain #ShyamRathi pic.twitter.com/T26Y7Pz7Zu
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 2, 2025
वहीं वरुण धवन ने भी मौके पर चुटकी लेते हुए कहा, की आलिया को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करे!

आपको बता दें, ऋषि कपूर और ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने साथ में सुपरहिट फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।
Saba Rasool 
