पति ने पत्नी-बेटी को मारा हंसिया,मासूम की मौत

पति ने पत्नी-बेटी को मारा हंसिया,मासूम की मौत सिर में चोट आई थी, महिला की उंगलियां कटी घरेलू विवाद में हमला, आरोपी फरार

पति ने पत्नी-बेटी को मारा हंसिया,मासूम की मौत

सतना :  मझगवां कस्बे में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक साल की बेटी पर हंसिए से हमला कर दिया। घटना में गंभीर घायल बेटी की मौत हो गई। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। घटना नई बस्ती क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। हमले में पत्नी की हाथ की उंगलियां कट गईं और सिर पर गहरी चोट आई, जबकि बच्ची के सिर में गंभीर घाव थे। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।

घरेलू विवाद में किया हमला

पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश वर्मा, मजदूरी करता है। वह कई दिनों से अपनी पत्नी रामवती वर्मा (30) के साथ विवाद कर रहा था। शुक्रवार को बहस बढ़ गई और राकेश ने आपा खोकर पत्नी और मासूम बच्ची नंदनी (1) पर हंसिए से हमला कर दिया।

जिला अस्पताल में बेटी की मौत

हमले में रामवती की हाथ की उंगलियां कट गईं और सिर पर गहरी चोट आई, जबकि बच्ची के सिर में गंभीर घाव आए थे। घटना के समय बच्ची मां की गोद में ही थी। दोनों को पहले मझगवां अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी हमले के वक्त शराब के नशे में था और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।