MP News: तलवारों से केक काटकर जन्मदिन मनाने का खतरनाक ट्रेंड, सड़क पर गाड़ियां लगा मचाया बवाल
भोपाल में कुछ युवकों का सड़क पर गाड़ियां रोककर तलवार से केक काटने और आतिशबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना एयरपोर्ट रोड की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। हंगामे के चलते सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इलाके में देर रात अक्सर हुड़दंग होता है, लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद युवाओं में कानून का डर नजर नहीं आता।
 
                                    BHOPAL. भोपाल में कुछ युवकों का सड़क पर तलवार से केक काटने और आतिशबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक सड़क के बीचों-बीच गाड़ियां रोककर जन्मदिन जैसे किसी जश्न में हंगामा करते दिख रहे हैं। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया था।
घटना स्थल को लेकर स्थिति साफ नहीं
वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट रोड का है, लेकिन गांधी नगर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की और लोकेशन की जांच की जा रही है, और सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।
एयरपोर्ट रोड पर आए दिन होता है हुड़दंग
स्थानीय लोगों के मुताबिक, एयरपोर्ट से रंगला चौराहे तक की सड़क पर देर रात युवक अक्सर गाड़ियों की रेस लगाते और बेकाबू तरीके से हंगामा करते नजर आते हैं। इस इलाके में पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।
कानून का डर नहीं
हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन वायरल वीडियो यह दिखाता है कि युवाओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। कानून की अनदेखी कर खुलेआम सड़कों पर जश्न और रेस होती रहती है।
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        