Weather Update : मौसम-ए-मिजाज, कहीं लू की लपटें तो कहीं बारिश की बौछार,आज कई जिलों में अलर्ट
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार सुबह से देर रात के बीच कई स्थानों पर गरज-चमक और आंधी का दौर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश के 27 शहरों में मौसम बदलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है।

mp weather update. मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार सुबह से देर रात के बीच कई स्थानों पर गरज-चमक और आंधी का दौर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश के 27 शहरों में मौसम बदलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। इसमें जबलपुर और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी शामिल हैं।
प्रदेश में अगले चार दिन मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा, जिससे अप्रैल का महीना अब सामान्य गर्मी के साथ बीतेगा। मई की शुरूआत तेज गर्मी से होगी, जिससे कई जिलों में लू का असर बढ़ेगा। भोपाल शहर के आसपास और संभाग से कुछ हिस्सों में अलसुबह हल्की बौछारें पड़ने से शनिवार को भोपाल का पारा आधा डिग्री गिरकर 40.7 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से आधा डिग्री कम है, हालांकि, बादलों के असर से रात का पारा 2.2 डिग्री बढ़कर 27.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा रहा है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं।
इन शहरों में ऐसा रहा तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 43.6 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा उज्जैन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री, भोपाल में 40.7 डिग्री, इंदौर में 39.7 डिग्री और जबलपुर में 37.8 डिग्री दर्ज हुआ।
शनिवार को यहां रहा बारिश-आंधी का दौर
शनिवार को दोपहर से देर शाम के बीच पांढुर्णा, सिवनी, दक्षिण पूर्व बैतूल में बिजली के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। साथ ही उत्तरी बैतूल, बुरहानपुर, श्योपुर कलां, कटनी, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, दक्षिण बालाघाट, दक्षिण नरसिंहपुर और अनूपपुर में बिजली के साथ हल्की आंधी चली।