भोपाल PTRI का बड़ा फैसला: अब पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य

भोपाल PTRI ने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.

भोपाल PTRI का बड़ा फैसला: अब पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट अनिवार्य
GOOGLE

भोपाल PTRI ने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारीयों को लेकर एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत अब सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है. जारी आदेश में लिखा गया है की बीते कुछ सालों में कई पुलिस कर्मचारियों और अधिकारीयों की हेलमेट न पहनने की वजह से मौत हुई है. इसलिए ये आदेश जारी किया गया है. 

आदेश में कहा गया है की आम जनता को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने वाली पुलिस, खुद ही हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करती. कई बार देखा गया है की कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते. इसलिए PTRI ने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से हेलमेट पहनने और बाकि पुलिस कर्मियों को पहनने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए है.

जो भी पुलिसकर्मी या अधिकारी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. हेलमेट न पहनने वाले के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 194-D के तहत करवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी अमान्य कर दिया जाएगा.