पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, एंडी पाइक्राफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी इंडिया टीम आज अपने सुपर 4 राउड का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी

पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, एंडी पाइक्राफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगा चुकी इंडिया टीम आज अपने सुपर 4 राउड का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. सामने होगी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा 7 विकेट से शिकस्त दी थी. आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7.30 बजे होगा. 

एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

पाकिस्तान की एक बार फिर से फजीहत हुई है. भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में भारत ने पहलगाम हमले के विरोध में नो हेंडशेक का निर्णय लिया था. मैच जितने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से न तो हाथ मिलाया न ही बात की. जिसकी शिकायत पाकिस्तान ने मैच रेफरी एडी पाइक्रॉफ्ट से की. लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. मैच रेफरी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो PCB ने ICC से शिकायत कर मैच रेफरी को हटाने की मांग की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा की अगर ऐसा नहीं होता है तो कम से कम पाकिस्तान के मैच में तो एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटा दिया जाए. लेकिन ICC ने PCB की दोनों बाते नहीं मानी. आज के मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे. 

गिल को लेकर सस्पेंस

ओमान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में गिल पांच रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसी मैच में संजु सैमसन ने शानदार 56 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद गिल को लेकर बात होने लगी है कि क्या वो अगले मैच में होंगे या नहीं, क्योंकि, भले ही टीम इंडिया ग्रुप के सारे मैच जीती हो लेकिन बैटिंग से कोई खिलाड़ी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. गिल तीन मैचों में सिर्फ 33 रन ही बना सके हैं. जबकि संजू ने एक ही मैच में 56 रन की पारी खेलकर गिल से आगे निकल गए हैं. देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट गिल को एक बार फिर मौका देता है या संजू को उनकी पुरानी जगह वापस सौंपता है. गिल इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं. मुमकिन है कि 'पद की गरिमा' का ख्याल रखते हुए गिल को एक मौका फिर दिया जाए. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।