विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा: संन्यास के बाद वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने आश्रम में ढाई घंटे बिताए और आध्यात्मिक शांति प्राप्त की। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाकर अपने शानदार करियर को अलविदा कहा।

भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन मंगलवार सुबह वृंदावन पहुंचकर आध्यात्मिक शांति की तलाश की। पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। यह दौरा कोहली के लिए न केवल निजी बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद खास रहा।
आश्रम में ढाई घंटे का सुकून
विराट और अनुष्का मंगलवार सुबह 7:20 बजे इनोवा कार से आश्रम पहुंचे और वहां करीब 2 घंटे 20 मिनट तक रुके। आश्रम में उन्होंने प्रेमानंद महाराज से करीब 15 मिनट तक बातचीत की और फिर आश्रम के विभिन्न कार्यों को देखा-समझा। दोनों बेहद सादगी से, मास्क लगाए, बिना किसी तामझाम के पहुंचे और शांति से आध्यात्मिक माहौल का अनुभव किया।
कोहली का यह तीसरा वृंदावन दौरा था। इससे पहले वह 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे।
कोहली का भावनात्मक संन्यास पोस्ट
13 मई 2025 को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उन्होंने लिखा:
"टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव रहा है... जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।"
उन्होंने अंत में लिखा: ‘269’ साइनिंग ऑफ, जो उनके टेस्ट कैप नंबर को दर्शाता है।
कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके पहले उन्होंने 2008 में वनडे और 2010 में T20 करियर शुरू किया था।