मंडीदीप में अनन्या पैकर्स कंपनी में लगी भयंकर आग, दमकल के 6 वाहन आग पर काबू पाने में जुटे

राजधानी भोपाल के पास मंडीदीप के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनन्या पैकर्स कंपनी में शाम करीब 7 बजे आग लग गई.

मंडीदीप में अनन्या पैकर्स कंपनी में लगी भयंकर आग, दमकल के 6 वाहन आग पर काबू पाने में जुटे

राजधानी भोपाल के पास मंडीदीप के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनन्या पैकर्स कंपनी में भंयकर आग लग गई. घटना शाम करीब 7 बजे आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की 6 दमकलें मौके पर पहुंच गईं. रात 8.30 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग इतनी तेज है कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव और एसडीओपी शीला सुराणा मौके पर पहुंचे। मंडीदीप और सतलापुर के पुलिस जवान भी घटनास्थल पर तैनात हैं. 

<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Freel%2F750694241288505%2F&show_text=false&width=267&t=0" width="267" height="476" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"></iframe>

कंपनी एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की है। यह कंपनी प्रमुख कंपनियों के लिए री-बोंडेड फोम के गद्दे बनाती है.