शुभमन गिल की धमाकेदार पारी से ICC टेस्ट रैंकिंग में छलांग
आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल को करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंक हासिल हुई है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में 585 रन बनाकर 15 पायदान की छलांग लगाई। दूसरी ओर, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 886 अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार छलांग लगाते हुए करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। गिल अब 807 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 886 अंकों के साथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ही कुल 585 रन बना डाले हैं, जिसकी बदौलत उन्हें रैंकिंग में 15 स्थानों का फायदा हुआ है। पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, हालांकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 8 रन बना सके। लेकिन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी क्लास का लोहा मनवाया।
दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रनों की लंबी और लाजवाब पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में भी वह 161 रन बनाकर आउट हुए। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने न सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि उनकी टेस्ट रैंकिंग में भी जबरदस्त इज़ाफा किया।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को नुकसान
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह एक पायदान नीचे खिसकते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।वहीं इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। इस प्रदर्शन के दम पर वह पहली बार आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भारत के तीन बल्लेबाज मौजूद हैं, जो टीम की मजबूती और निरंतरता को दर्शाता है।
सिराज और आकाशदीप को भी फायदा
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है।
सिराज ने मैच में कुल 7 विकेट झटके, जिसकी बदौलत वह रैंकिंग में 6 स्थान ऊपर चढ़कर अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करते हुए पहली बार एक ही मैच में 10 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें बड़ा इनाम मिला है, क्योंकि उन्होंने सीधे 39 पायदान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 45वें स्थान पर जगह बना ली है।