भारत में ट्रेन से लॉन्च होगी मिसाइल, अग्नि-प्राइम मिसाइल का मोबाइल लॉन्चर से किया टेस्ट

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानि DRDO ने इंटरमीडिएट रेंज की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. खास बात ये है कि इस मिसाइल को ट्रेन से लॉन्च किया गया.

भारत में ट्रेन से लॉन्च होगी मिसाइल, अग्नि-प्राइम मिसाइल का मोबाइल लॉन्चर से किया टेस्ट
X

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानि DRDO ने इंटरमीडिएट रेंज की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. खास बात ये है कि इस मिसाइल को ट्रेन से लॉन्च किया गया. अग्नि-प्राइम रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से छोड़ी गई है. 

राजनाथ सिंह ने किया पोस्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट के जरिए अग्नि प्राइम मिसाइल को लेकर जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह अगली पीढ़ी की मिसाइल लगभग 2000 किलोमीटर तक की दूरी तक मार करने में सक्षम है और इसमें कई उन्नत विशेषताएं शामिल हैं. पहली बार इस प्रकार का परीक्षण विशेष रूप से तैयार किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया है.'

ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में हुआ परीक्षण

टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया. इस टेस्ट ने भारत को उन चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल कर दिया है जिनके पास रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने वाला कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम है. 

ये टेस्ट करने वाला भारत चौथा देश

भारत से पहले रूस, चीन और नॉर्थ कोरिया मोबाइल रेल लॉन्चर का टेस्ट कर चुके हैं. अग्नि प्राइम मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है. जो एडवांस्ड फीचर से लैस है.