पीएम मोदी की जापान यात्रा देखिए खास झलकियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 29 अगस्त को जापान के दो दिवसीय यात्रा के लिए जापान पहुंचे। ये यात्रा 29 अगस्त से 30 अगस्त तक चेलगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यात्रा के पहले दिन दोनों देश व्यापार, निवेश, रक्षा और विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए वार्ता करने वाले है।
देखिए यात्रा की खास झलकियां
Today’s welcome in Tokyo was memorable. Here are the highlights… pic.twitter.com/m8FfH7PGD0
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
Addressing the India-Japan Economic Forum in Tokyo. Strong business ties between our nations are a vital element of our friendship. https://t.co/OUSvy98eJo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025