अभय मिश्रा के घर पड़ेगा ED का छापा! उन्हें क्यों सता रहा है डर..?

सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं और जल्द उनके घर या प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हो सकती है।

अभय मिश्रा के घर पड़ेगा ED का छापा! उन्हें क्यों सता रहा है डर..?

रीवा। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।

उन्होंने आशंका जताई है कि जल्द ही उनके घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई हो सकती है। विधायक मिश्रा ने इस घटनाक्रम को उनके जनहित के मुद्दों को उठाने और सरकार की आलोचना से जोड़ा है।

मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक मिश्रा ने कहा कि उन्हें बीते कुछ दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं कि वे सरकार और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी बंद करें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का सामना क्यों न करना पड़े। विधायक ने बताया कि उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं और किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हो पा रहा है।

उनका कहना है कि आमतौर पर इनकम टैक्स, ED या अन्य जांच एजेंसियां जिस तरह से पहले लेनदेन रोकती हैं और बाद में छापेमारी करती हैं, वैसी ही स्थिति उनके साथ बनाई जा रही है। अभय मिश्रा ने जोर देकर कहा कि उनका पूरा व्यावसायिक और राजनीतिक जीवन पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा है।

उन्होंने किसी भी तरह की आर्थिक अनियमितता से इनकार करते हुए इसे सरकार द्वारा की जा रही साजिश बताया। उनके अनुसार, सत्ता में बैठे लोग विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

पहले भी कर चुके हैं ऐसे दावे

यह पहला मौका नहीं है जब विधायक मिश्रा ने ऐसी आशंकाएं जाहिर की हैं। पूर्व में चुनाव के दौरान भी उन्होंने दावा किया था कि उनके यहां ED का छापा पड़ने वाला है। उस समय भी उन्होंने सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

हालांकि तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन उनके बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल जरूर तेज हो गई थी।