कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, एसएफ चौराहा के पास की घटना
रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएफ चौराहा स्थित एक किराए के मकान में 30 वर्षीय युवक लल्लू चौरसिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। युवक मजदूरी करता था और अकेले रह रहा था।

रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएफ चौराहा स्थित एक किराए के मकान में सोमवार की शाम एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान लल्लू चौरसिया (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक लल्लू चौरसिया मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र का निवासी था, लेकिन काम के सिलसिले में वह एसएफ चौराहे पर किराए के मकान में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि रविवार को उसने अपने भाई से कहा था कि वह गांव लौट रहा है, लेकिन बाद में वह शहर में ही रुक गया। सोमवार शाम को जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी।
सूचना के बाद जब मकान मालिक और पड़ोसी युवक के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के भीतर लल्लू का शव फंदे पर लटका मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के पीछे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस परिजनों और जान-पहचान वालों से पूछताछ कर रही है।