वैक्सीनेशन 8 से, राजस्व-पुलिस व नगर निगम अमले को टीका

सतना | स्वास्थ्य व महिला बाल बिकास के फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण हो चुका है और 87 सौ 10 कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अब आठ फरवरी से दूसरे चरण का टीकाकरण शुरु किया जा रहा है। जिसमें राजस्व और पुलिस कर्मियों के साथ नगर निगम के अमले को टीका लगाया जाएगा। सतना में स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभाग प्रमुखों की मदद से पांच हजार 50 कर्मचारियों की सूची बनाई है जिनको आठ फरवरी से वैक्सीनेशन किया जाएगा। जबकि अभी जिला पंचायत की सूची नहीं मिली है और उनको भी वैक्सीन दी जाएगी।

ग्रामीण विकास विभाग भी हुआ शामिल
जानकारों के अनुसार सतना में कोरोना की वैक्शीन पुलिस-राजस्व व नगर निगम के बाद अब जिला पंचायत में काम कर रहे पूरे ग्रामीण विकास अमले को कोरोना का टीका लगाया जाना है जिसमें जनपद के कर्मचारी भी लाभ ले सकेंगे। हालांकि सीएमएचओ और एमएनई आफिसर शुक्रवार को जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  से मिलने पहुंचे और वहां कोरोना टीका लगाने के लिए कर्मचारियों की सूची की मांग की है जहां सीईओ ने कहा कि वो शनिवार की सुबह कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों को पहले टीका के बारे में जानकारी दें जिससे कोई डर न रहे और उसके बाद उनको सूची दी जाएगी। 

जिपं के लिए करनी होगी वैक्सीन की डिमांड
अब तक के वैकसीनेशन में सतना में आठ हजार 10 डोज फ्रंट लाइन वर्करों को लग गई और अब पांच हजार पचास डोज चाहिए पुलिस-राजस्व और नगर निगम के लिए। जबकि जिला पंचायत से पूरे ग्रामीण विकास के  कर्मचारियों के लिए भी सूची मगांई गई है। अब फ्रंट लाइन वर्कर और राजस्व पुलिस एवं नगर निगम के लिए अब तक बनी सूची में 13 हजार 760 हितग्राही होते हैं जिसमें 87 सौ 10 को टीका लग चुका है और सतना को कुल 13 हजार 820 डोज वैक्सीन दी गई थी। लिहाजा ग्रामीण विकास विभाग के लिए वैक्सीन के डोज की डिमांड करनी होगी।

ये होंगी साइटें
दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन के लिए जो सेंटर तय किए गए हैं उनमें जीएनएम में 3, पीएचसी धवारी में , जिला अस्पताल में 2, पीएचसी घूरडांग ,कोटर, रामपुर बाघेलान सीएचसी,सिविल अस्पताल अमरपाटन, सिविल अस्पताल मैहर, सीएचसी कोठी, सीएचसी मझगवां, जानकीकुंड चित्रकूट एवं उचेहरा, नागौद व रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आया मैसेज तो एएसपी ने बुलाया 
विभागीय सूत्रों के अनुसार आठ फरवरी से पुलिस कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगानी है और इसके लिए अब मोबाइल पर खाकी वालों को मैसेज आने लगे हैं। शुक्रवार को जब वैक्सीनेशन के लिए पुलिस अफसरों को एसएमएस आया तो सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने सीएमएचओ को बुलाया और उनसे बातचीत कर वैकसीनेशन प्रोग्राम के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ एके अवधिया ने एएसपी को बताया कि आठ फरवरी को पुलिस कर्मियों को भी वैक्सीन का डोज देना है और ऐसे सरकार के निर्देश हैं। उसके लिए हमें अधिकारी -कर्मचारी की सूची सौंप दी जाए। शुक्रवार को हितग्राहियों के  बांकी नामों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। एडिश्नल एसपी को यह भी बताया गया है कि कहां-कहां कोरोना का टीकाकरण किया जाना है।ं