उज्जैन के बिछड़ोद में love jihad को लेकर बवाल, आरोपी के घर में लगाई आग
उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र के बिछड़ोद में लव जिहाद का मामला सामने आने के के गांव में तनाव फैल गया। सोमवार को एक वायरल वीडियो के बाद माहौल गरमा गया। वीडियो में एक हिंदू लड़की एक गैर हिंदू युवक के साथ दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दो युवकों फरमान और एक अन्य को पकड़कर उनसे पूछताछ की और उनके मोबाइल खंगाले। मोबाइल में अश्लील फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक कॉल रिकॉर्ड मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया।

उज्जैन. जिले के बिछड़ोद गांव में लव जिहाद के मामले को लेकर तनावपूर्ण माहौल बन गया। ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की, जबकि मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी गई। स्थिति बिगड़ने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उज्जैन से भारी पुलिस बल को बिछड़ोद रवाना किया। इलाके में हालात पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
अश्लील वीडियो वायरल से मचा बवाल
राजधानी भोपाल के हिंदू छात्राओं से लव जिहाद कांड के बाद अब उज्जैन से लव जिहाद का मामला सामने आया है। उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र के बिछड़ोद में लव जिहाद का मामला सामने आने के के गांव में तनाव फैल गया। सोमवार को एक वायरल वीडियो के बाद माहौल गरमा गया। वीडियो में एक हिंदू लड़की एक गैर हिंदू युवक के साथ दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दो युवकों फरमान और एक अन्य को पकड़कर उनसे पूछताछ की और उनके मोबाइल खंगाले। मोबाइल में अश्लील फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक कॉल रिकॉर्ड मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर तोड़ने की मांग के बीच भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने आरोपियों के घर पर पथराव कर दिया। पुलिस बल ने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने मुख्य आरोपी फरमान के घर पर आग लगा दी। आग को बुझाने के लिए एक दमकल की गाड़ी को बुलाना पड़ा। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
एसपी से मिली जानकारी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरमान सहित सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनके नाम फरमान, इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान हैं। साइबर टीम सभी के मोबाइल का डेटा खंगाल रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रात्रि में ही सात युवक को हिरासत में ले लिया गया था।