भारत-पाक तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री, दोनों देशों के बीच तनाव पर की ये टिप्पणी

जम्मू-कश्मीर हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में पहलगाम आतंकी हमले को बुरा हमला बताया। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लंबे समय से चल रहा है और उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों पक्ष इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।

भारत-पाक तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री, दोनों देशों के बीच तनाव पर की ये टिप्पणी
image source : google

Donald Trump On Pahalgam Terror Attack. जम्मू-कश्मीर हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में पहलगाम आतंकी हमले को बुरा हमला बताते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लंबे समय से चल रहा है और उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों पक्ष इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।

पहलगाम हमले पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी पहली टिप्पणी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले को 'बुरा' करार दिया। एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लंबे समय से चल रहा है। उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव है। आप जानते हैं, यह ऐसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों पर जोर दिया।

पीएम मोदी से की थी बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान घटना की कड़ी निंदा की और “जघन्य हमले” के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री मोदी से बात करने से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में हमले को लेकर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने लिखा, कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।