CRIME NEWS : कलयुगी बेटे ने की कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या, आरोपी फरार
सागर जिला के रहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डूडखेड़ा से बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने बाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से मारकार हत्या कर दी।

सागर. जिले से बड़ी खबर सामने आई है,जहां रहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। हमला होते देख आसपास खेत में काम कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्हे देख हमलावर बेटा भाग गया।
खेत पर जाने को लेकर हुआ विवाद
सागर जिला के रहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डूडखेड़ा से बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने बाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से मारकार हत्या कर दी। दरअसल,रामसहाय कुर्मी ने अपने बेटे को खेत जाने को कहा जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बेटे ने आक्रोश में अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बाप गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटा मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।