IPL 2025 : चैन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ , 2 लोग गिरफ्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चल रहे टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी का मामला सामने आया है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

IPL 2025 Betting. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चल रहे टूर्नामेंट के दौरान बड़ी खबर सामने आई है, जहां सट्टेबाजी का मामला सामने आया है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। इसी मैच के दौरान दिल्ली (Delhi) में सट्टेबाजी (Betting) हो रही थी, जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस को सट्टेबाजी के संबंध में मुखबिर से जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम वाटर प्लांट, स्वतंत्र नगर, नरेला में साइट पर पहुंची और स्थिति की पुष्टि की। रात करीब 10:40 बजे टीम ने छापा मारा। एक कमरे के अंदर दो व्यक्ति आईपीएल मैच (पीबीकेएस बनाम सीएसके) के दौरान लाइव सट्टेबाजी गतिविधि में लगे हुए पाए गए, जिसका लाइव प्रसारण सोनी एलईडी टीवी पर "ओएम777" नामक ऐप के माध्यम से किया गया था।
रोहित कुमार सट्टेबाजी के लेन-देन से संबंधित हस्तलिखित प्रविष्टियाँ करते हुए पाया गया, जबकि तेजेंदर सिंह कई मोबाइल फोन से जुड़े एक संचार उपकरण (डब्बा फोन) का संचालन कर रहा था। 5 मोबाइल फोन, 500-500 के नोटों में 20 हजार नकद, एक कम्यूनिकेशन बॉक्स भी जब्त किया है। आरोपियों के पास से एक डायरी भी जब्त हुई है, जिसमें सट्टेबाजी का हिसाब लिखा जा रहा था और एक एलईडी टीवी भी मिला है। बता दें कि IPL 2025 के दौरान दिल्ली पुलिस का स्पेशल स्टाफ सट्टेबाजी को रोकने के लिए काफी सक्रिय है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से भी एक सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।