पिपराही घाटी में हुई ट्रक-बस की भिड़ंत, तीन की मौत, कई घायल
रीवा | गुरुवार की दोपहर प्रदेश की सीमा पर बसे हनुमना पिपराही घाटी में ट्रक एवं बस के बीच हुई जोरदार भिड़ंत से तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से एक यात्री की हालत गंभीर होने की वजह से उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। फिलहाल घटना की वजह ट्रक का अचानक असंतुलित होना बताया जा रहा है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमना में भर्ती कराया गया है। जबकि स्थानीय पुलिस ने हादसे के संबंध में विवेचना शुरू कर दी है।
हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही हायर सेकेंडरी स्कूल के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के टायर फटने से सामने से आ रही बस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत की वजह से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मौके पर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। जबकि दर्जन भर यात्री घायल हुए। इनमें से एक घायल ने हनुमना हॉस्पिटल पहुंचकर तथा दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इनकी गई जान
मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार लौर थाना में पदस्थ नगरसेना का जवान भैयालाल शुक्ला पुत्र छोटे लाल शुक्ला 53 वर्ष ग्राम मुदरिया लौर थाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि 40 वर्षीय कमला प्रसाद शुक्ला पुत्र आदित्य प्रसाद शुक्ला ग्राम शुकुलगवा पोस्ट डिघवार थाना लौर व प्रदीप गुप्ता पुत्र जयराम गुप्ता 45 वर्ष ने इलाज के दौरान हनुमना हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
ये हुए घायल
स्थानीय सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार प्रदीप मिश्रा, गोमती मिश्रा ग्राम मुकुंदपुर पोस्ट ताला जिला सीधी को गंभीर हालत की वजह से रीवा रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा दीनदयाल पुत्र शिवलाल कारपेंटर ग्राम हउदा बांध पोस्ट कोरौली थाना अमिलिया जिला सीधी को सिर में काफी चोट आई है। इसके अतिरिक्त कंचन कुशवाहा 20 वर्ष ग्राम कोबरी थाना बहरी, नेहा रक्सेल पत्नी राजू रक्सेल ग्राम देवसर जिला सिंगरौली, कंचन कुशवाहा पुत्री नंदकिशोर 20 वर्ष ग्राम कुमारी थाना बहरी आदि घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस डायल 100 तथा अन्य वाहनों के माध्यम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही हनुमना के गणमान्य नागरिक हॉस्पिटल पहुंच सहयोग में जुट गए जिनमें संपति दास गुप्त, लवकुश गुप्ता, हरि नारायण गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं।
अमिलिया से आ रही थी बस
हासिल जानकारी के मुताबिक रोज की तरह सैफ ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0977 हनुमना की ओर आ रही थी। जबकि ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5189 अमिलिया की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन घाटी पहुंचा तभी ट्रक का टायर फटने से वह जाकर सीधे बस से जा भिड़ा। गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे जैसे ही उक्त घटना घटित हुए चीख पुकार मचना शुरू हो गया। कुछ देर में ही भीड़ जमा होने लगी। वहीं लोगों द्वारा डायल 100 व स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र रवाना किया गया।