रीवा में स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण

स्व. श्रीनिवास तिवारी की जयंती पर रीवा में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने उनके योगदान और आदर्शों को याद किया.

रीवा में स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण
GOOGLE

मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और विंध्य के शेर कहे जाने वाले स्व. श्रीनिवास तिवारी की आज जयंती थी. इस अवसर पर रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मूर्ति के आवरण में रीवा से हजारों लोग शामिल होने के लिए आए. इस अवसर पर जीतू पटवारी ने कहा कि-

"श्रीनिवास तिवारी सर्वहारा वर्ग के सच्चे नेता थे. उन्होंने जन-जन के हित और विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. उनके संघर्ष और योगदान को आने वाली पीढ़ियां कभी नहीं भूलेंगी. आज उनकी प्रतिमा का अनावरण उनके आदर्शों को सदैव जीवित रखेगा."