BHOPAL के DB मॉल में हुई मॉक ड्रिल
भोपाल के डीबी मॉल और न्यू मार्केट में मॉक ड्रिल हुई. डीबी में आग से बचाव और लोगों को बाहर निकालने के साथ नूतन कॉलेज में बने अस्थाई अस्पताल पहुंचाने की रिहर्सल की गई.

भोपाल के डीबी मॉल और न्यू मार्केट में मॉक ड्रिल हुई. डीबी में आग से बचाव और लोगों को बाहर निकालने के साथ नूतन कॉलेज में बने अस्थाई अस्पताल पहुंचाने की रिहर्सल की गई. वहीं न्यू मार्केट में भी लोगों को हमले के दौरान सुरक्षित निकलने की रिहर्सल हुई. एक मरीज के गंभीर होने पर उसे रेड जोन में शिफ्ट किया गया.
ऑपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है. इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं.
भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान कुल 10 एम्बुलेंस लगाई गईं हैं. जिसमें से 5 डीबी मॉल, 3 कोकता बायपास और 2 ईट खेड़ी में में तैनात की गई थीं. सबसे पहले पुलिस लाइन नेहरू नगर में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की रिहर्सल की गई.
इसमें बताया गया कि हमले या आपदा के दौरान कैसे घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जाए और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जाए. ड्रिल के दौरान CPR देना भी सिखाया गया. एक नकली हमले की स्थिति में घर में आग लगने का दृश्य दिखाया गया, जहां फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया और घायलों को सुरक्षित निकाला.