MP के कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल

मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 15 मई से की है।

MP के कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल
image source : self

MP Collage Admission 2025. मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 15 मई से की है। यह प्रक्रिया 4 जुलाई तक चलेगी और इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है। इसमें दो केंद्रीकृत काउंसलिंग राउंड (Centralized Counselling Round) और एक कॉलेज-स्तरीय काउंसलिंग (CLC)।

प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन की तिथि: 1 मई से 20 मई तक।

दस्तावेज सत्यापन: 2 मई से 21 मई तक।

पहला काउंसलिंग राउंड: 25 मई को सीट आवंटन, 3 जून तक फीस जमा करना आवश्यक।

छात्र ई-प्रवेश मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकेंगे। इस बार एक वर्षीय पीजी में भी प्रवेश मिलेगा। बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह एप व पोर्टल लॉन्च किया।

ऑनलाइन प्रक्रिया

सभी प्रवेश प्रक्रियाएँ पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी। उम्मीदवारों को epravesh.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन माध्यम से होगा। प्रदेश के 1360 से अधिक सरकारी और निजी कॉलेजों में संचालित 299 कोर्सेज के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों के पाठ्यक्रम शामिल हैं।

आवश्यक दस्तावेज

1.समग्र आईडी
2.10th अंकसूची
3.12th अंकसूची (ऑनलाइन) | UG हेतु
4.अंतिम वर्ष अंकसूची | PG हेतु
5.जाति प्रमाण पत्र
6.आय प्रमाण पत्र
7.निवास प्रमाण पत्र
8.फोटो एवं हस्ताक्षर
9.मोबाइल नबंर ई-मेल