MP: मोहन के मंत्रियों को दी गई नई जिम्मेदारियां
मध्यप्रदेश के जिलों के प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारियां बदली गईं है. मंत्री दिलीप जायसवाल को सीधी के साथ अब मंडला जिले का भी प्रभारी बनाया गया है.

मध्यप्रदेश के जिलों के प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारियां बदली गईं है. मंत्री दिलीप जायसवाल को सीधी के साथ अब मंडला जिले का भी प्रभारी बनाया गया है. रामनिवास रावत के जाने के बाद मंडला जिला खाली हुआ था. मंत्री गौतम टेटवाल को उज्जैन के साथ बड़वानी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इंदर सिंह परमार अब पन्ना और दमोह जिले के प्रभारी होंगे. इसके अलावा उनके पास बड़वानी का भी प्रभार है. जानकारी के मुताबिक मंत्रियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि र भी मंत्रियों की जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकते हैं.