MP NEWS : नरवाई जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, एक मई से लागू होंगे सख्त नियम
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और भूमि की उर्वरता बनाए रखने के लिए बड़ा फैसला किया है। सीएम ने साफ कहा कि नरवाई जलाने वाले किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और भूमि की उर्वरता बनाए रखने के लिए बड़ा फैसला किया है। सीएम ने साफ कहा कि नरवाई जलाने वाले किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें किसान सम्मान निधि नहीं मिलेगी और उनकी उपज की खरीदी भी समर्थन मू्ल्य पर नहीं की जाएगी।
एक मई से लागू
मुख्यमंत्री ने यह फैसला एक मई 2025 से लागू करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा, अगर कोई किसान अपने खेत में नरवाई जलाते हैं, तो उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उनकी अगली खरीफ फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं खरीदा जाएगा। यह निर्णय पर्यावरण सुरक्षा, वायु प्रदूषण रोकथाम और भूमि की उर्वरकता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि खेतों में आग लगाने से भूमि में मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और पर्यावरण को भारी क्षति होती है।