680 करोड़ के स्कैम में फंसा प्रॉपर्टी डीलर, समझदारी से निकला बाहर

रीवा में एक प्रॉपर्टी डीलर संजीव श्रीवास्तव को 680 करोड़ के बैंक घोटाले में शामिल बताकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया। लेकिन वह चंगुल में नहीं फंसे और उनके पैसे बच गए। जिसकी शिकायत डीलर ने जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

680 करोड़ के स्कैम में फंसा प्रॉपर्टी डीलर, समझदारी से निकला बाहर

REWA. जिले में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला सामने आया है। बदमाशों ने समान थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस की वर्दी पहनकर उन्हें 680 करोड़ के बैंक घोटाले में शामिल बताकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया। लेकिन उसकी समझदारी की वजह से वो इनके चंगुल में नहीं फंसे और उनके पैसे बच गए। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की है जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह घटना समान थाना क्षेत्र के अरुण नगर में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव के साथ हुई है। संजीव के पास एक वीडियो कॉल आया जिसमें पुलिस की वर्दी पहने लोग खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। उन्होंने संजीव को बताया कि उनके खाते में 680 करोड़ के बैंक घोटाले के पैसे आये है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है।

शख्स ने थाने में दर्ज कराया मामला 

फिर आरोपियों ने संजीव से गारंटी के तौर पर पैसे भेजने को कहा, लेकिन उन्होंने सावधानी बरती और पैसे भेजने से मना कर दिया। संजीव ने फोन काट दिया और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले को साइबर सेल को भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, फिलहाल, आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।