MP News: दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, पुलिस ने खोज निकाला

रीवा में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को खोज निकाला। थाने में दिए गए बयानों में दोनों ने कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की और युवक को महिला के सुपुर्द कर दिया।

MP News: दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, पुलिस ने खोज निकाला
Image Souce: SELF

REWA. मप्र के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। मामला उस समय चर्चा में आया जब परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की शिकायत संबंधित थानों में दर्ज कराई।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से खोज निकाला

निराला नगर निवासी 28 वर्षीय अंकुर तिवारी और सिविल लाइन्स क्षेत्र की रहने वाली नम्रता द्विवेदी कुछ दिनों पूर्व एक-दूसरे के संपर्क में आए और धीरे-धीरे उनके बीच संबंध बढ़ते गए। 29 मार्च को अंकुर और नम्रता अचानक लापता हो गए। परिजनों ने विश्वविद्यालय और सिविल लाइन्स थानों में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक की, तो दोनों की मौजूदगी एक ही स्थान पर पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बरामद किया।

थाने में दर्ज हुए बयान

थाने लाकर दोनों के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए। महिला और युवक दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं। दोनों ने एक स्वर में कहा – "हम साथ जिएंगे, साथ मरेंगे।" नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली तिवारी ने कहा कि दोनों बालिग हैं और स्वेच्छा से साथ रहना चाहते हैं, इसलिए उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।