MP News: भोपाल में लोको पायलट ने कुत्ते को कुचला, तड़प-तड़प कर मौत

भोपाल में एक लोको पायलट की कार से एक पालतू कुत्ते की कुचलकर मौत हो गई। कुत्ते की मालकिन ने पड़ोसी गोविंद गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। गोविंद का दावा है कि हादसे के वक्त वह ऑफिस में थे और कार उनके बुजुर्ग पिता चला रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कुत्ता पालतू नहीं, स्ट्रीट डॉग था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MP News: भोपाल में लोको पायलट ने कुत्ते को कुचला, तड़प-तड़प कर मौत

BHOPAL. भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में एक लोको पायलट की कार से एक पालतू कुत्ते की कुचलने से मौत हो गई। घटना प्रकाश नगर बिजली कॉलोनी की है, जहां एक महिला ओसिन जगलवा ने पड़ोसी गोविंद गुप्ता पर कार से लापरवाहीपूर्वक चलाकर उनके पालतू कुत्ते को मारने का आरोप लगाया है। कुत्ता घर के बाहर रेत पर सो रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया

घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। ओसिन ने बताया कि हादसे के बाद गोविंद ने बिना रुके कार को घर के बाहर पार्क किया और अंदर चले गए। इसके बाद उन्होंने थाने जाकर FIR दर्ज करवाई।

 "मैं ऑफिस में था, कार मेरे पिता चला रहे थे"

आरोपी लोको पायलट गोविंद गुप्ता ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि जिस समय की घटना बताई जा रही है, उस समय वे ऑफिस में थे और कार उनके बुजुर्ग पिता चला रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कुत्ता पालतू नहीं बल्कि स्ट्रीट डॉग था, जो अक्सर कॉलोनी में घूमता रहता था और बीमार था।