MP News: सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर लाया जा रहा इंदौर, CM मोहन यादव ने परिजनों से मिलकर जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानियल की मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर आज रात इंदौर लाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव और कलेक्टर आशीष सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सुशील की बेटी को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज इंदौर में कराया जाएगा।

MP News: सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर लाया जा रहा इंदौर, CM मोहन यादव ने परिजनों से मिलकर जताया शोक

INDORE. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। सुशील का पार्थिव शरीर आज रात 8:15 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट AI 803 से इंदौर लाया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने की परिजनों से मुलाकात

सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह हीरानगर क्षेत्र स्थित सुशील के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा कि इस दुखद समय में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ा है।

प्रशासन करेगा हर संभव मदद

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सुशील के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन की ओर से हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। सुशील की बेटी को हमले में मामूली चोट आई है, जिसका इलाज इंदौर में कराया जाएगा। प्रशासन इस मामले में पूरा सहयोग कर रहा है।