MP के 10 यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर
मध्यप्रदेश की 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने डिफाल्टर घोषित किया है. इन संस्थानों ने अपनी आवश्यक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की थी.

मध्यप्रदेश की 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने डिफाल्टर घोषित किया है. इन संस्थानों ने अपनी आवश्यक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की थी. देशभर में चलाए गए इस अभियान के दौरान कई राज्यों की कुल 54 यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई हुई है.
यूजीसी ने साफ निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालयों को अपने कोर्स, फैकल्टी, एडमिशन फीस स्ट्रक्चर और अन्य अनिवार्य जानकारियां सार्वजनिक पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी. नियमों का पालन न करने वाली यूनिवर्सिटी पर आगे और सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि प्रवेश लेने से पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और मान्यता संबंधी जानकारी जरुर जांच लें.
10 डिफॉल्टर प्राइवेट यूनिवर्सिटी
- अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल
- आर्यावर्त यूनिवर्सिटी, सीहोर
- प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिवपुरी
- ज्ञानवीर यूनिवर्सिटी, सागर
- जेएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल
- शुभम यूनिवर्सिटी, भोपाल
- महर्षि महेश योगी वैदिक विवि, जबलपुर
- एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, इंदौर
- महाकौशल यूनिवर्सिटी, जबलपुर
- मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सीहोर