कोटर मंडल अध्यक्ष ने साथियों समेत महिला से ठगे सवा दो लाख

सतना | नकली सीमेंट के कारोबार में लिप्त अमदरा भाजपा मंडल अध्यक्ष का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक आदवासी महिला के साथ ठगी के मामले कोटर मंडल अध्यक्ष का नाम सामने आया है। कोटर मंडल के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी और उनके दो साथियों पर आदिवासी महिला से सवा दो लाख रूपए की ठगी किए जाने का आरोप है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की है। एसपी ने मामले की जांच करने के निर्देश कोटर थाना प्रभारी को दिए हैं। 

2019 में हो गई थी पति की मौत 
पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती आवेदन  में रनिया ने कहा है कि 2019 में कैंसर से उसके पति सियाशरण की मौत हो गई है जिसमें शासन द्वारा आवेदिका को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई थी, यह राशि प्रार्थिया के खाता क्र. 8074017668 में मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बिहरा क्र.एक में 31 दिसम्बर 2019 को शासन द्वारा जमा कराई गई थी। पत्र में पीड़िता ने बताया है कि मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं सिर्फ हस्ताक्षर कर सकती हूं। इसलिए पति के मृत्यु पर मिली सहायता राशि प्राप्त करने व बैंक में खाता खुलवाने अरुणेन्द्र शेखर से सहयोग प्राप्त किया था। इस कार्य के लिए अरुणेन्द्र ने 25 हजार रुपए यह कह कर नगद ले लिए कि इसमें खर्च आएगा। 

धोखे से पैसे ट्रांसफर कर लिए
शिकायती आवेदन में कहा गया है कि खाते में पैसे ट्रांसफर कराने के नाम पर अरुणेन्द्र शेखर ने रामकृष्ण तिवारी की मौजूदगी में एक कागज में यह कहकर हस्ताक्षर करवा लिया कि पैसा तुम्हारी कापी में चढ़वाना है। इसके जरिए तरुणेन्द्र शेखर शर्मा के खाता क्र. 080027187640 में पैसा ट्रांसफर करा लिया। तरुणेन्द्र शेखर, अरुणेन्द्र शेखर का भाई और रामकृष्ण तिवारी का मित्र है। ज्ञापन में रनिया ने साफ कहा है कि तीनों लोगो ने धोखाधड़ी व ठगी कर बेईमानी पूर्वक 2 लाख रुपए हड़प लिए। इन लोगों द्वारा पैसा हड़पने की जानकारी 21 अक्टूबर 2020 को उस वक्त लगी जब वह कापी में पैसा चढवाने गई और बैंक के कर्मचारी द्वारा यह जानकारी दी गई कि 2 जनवरी 2020 को तुम्हारे 2 लाख रुपए तरुणेन्द्र शेखर के खाते में ट्रांसफर हो गए हैं।