पहलगाम हमले की इंटेलीजेंस ने दी थी जानकारी, मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर गंभीर आरोप
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का कश्मीर दौरा आतंकी हमले की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर रद्द किया गया था। उन्होंने रांची में एक कार्यक्रम में यह कहा कि केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात क्यों नहीं किए गए थे।

Mallikarjun Kharge. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का कश्मीर दौरा आतंकी हमले की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर रद्द किया गया था। उन्होंने रांची में एक कार्यक्रम में यह कहा कि केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात क्यों नहीं किए गए थे।
इस दौरान उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब केंद्र ने खुफिया नाकामी स्वीकार की है तो क्या पहलगाम हमले में लोगों की मौत के लिए उसे जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए। हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार के साथ खड़ी है क्योंकि देश पार्टी से ऊपर है।
मोदी सरकार को बताया दलित विरोधी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार की नीति सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बंद करने और एससी, एसटी तथा ओबीसी समुदायों से नौकरियां छीनने की है जबकि कांग्रेस पार्टी भारत के लिए, गरीब जनता के लिए, आदिवासियों के लिए लड़ती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ जुमलों में विश्वास रखती है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बंद करने और एससी, एसटी तथा ओबीसी समुदायों से नौकरियां छीनने की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं। मैं सभी झारखंडवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। हम सबने आपकी वजह से बहुमत हासिल किया और आज झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है। हम सभी जनता से किए वादे निभा रहे हैं। हमारे सरकार के मंत्री, विधायक सभी मिलकर जनता के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं इन सब को भी धन्यवाद देता हूं।