NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा, छात्रों को मिला अतिरिक्त समय
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET PG 2025 परीक्षा इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। NBE ने इसके लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मंज़ूरी दे दी और अब परीक्षा 3 अगस्त 2025 को सुबह 9 से 12:30 बजे तक होगी।परीक्षा को सफलतापूर्वक एक शिफ्ट में कराने के लिए देशभर में लगभग 1000 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

हर्षिता सिंह
NEET PG 2025 की परीक्षा को लेके सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस साल परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। बता दे की इस साल NEET PG 2025 की परीक्षा 15 जून को आयोजित होने वाली थी, पर जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने स्पष्ट रूप से कहा कि NBE को परीक्षा आयोजन के लिए अब किसी तरह की अतिरिक्त मोहलत नहीं दी जाएगी। इसके बाद NBE ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी। कि एकल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए उन्हें नई व्यवस्थाएं करनी होंगी, जिसके लिए कुछ और अतिरिक्त समय आवश्यक है।
परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया जायेगा
सुप्रीम कोर्ट ने अब परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इससे पहले अदालत ने यह निर्देश दिया था कि NEET PG परीक्षा देशभर में एक ही पाली में आयोजित की जाए, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। यह मामला तब सामने आया जब यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट ने याचिका दायर कर दो पालियों में परीक्षा कराने के फैसले को चुनौती दी थी। याचिका में यह तर्क दिया गया था कि दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से अभ्यर्थियों के बीच असमानता की स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया जाना चाहिए।
एकल शिफ्ट में परीक्षा के लिए लगभग 1000 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता
NBE ने बताया की एकल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए उन्हें लगभग 250 से भी अधिक शहरों में 1000 से भी ज्यादा परीक्षा केंद्र को बुक और सक्रीय करना होगा, और उन्होंने बताया की परीक्षा 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 तक आयोजित होगी, ऐसे में उनके तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा उपलब्ध कराई गई सबसे नजदीकी संभव तिथि है।