रीवा में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 5.40 लाख की 9 बाइकें जब्त

रीवा पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की बाइकें बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 5.40 लाख रुपये है। गिरोह का सरगना आदतन अपराधी है, जिसका नेटवर्क रीवा और सतना तक फैला हुआ है।

रीवा में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 5.40 लाख की 9 बाइकें जब्त

रीवा शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए समान थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी और थाना प्रभारी विकास कपीस के नेतृत्व में पुलिस ने एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है, जिनके पास से कुल 9 चोरी की बाइकें जब्त की गईं हैं, जिनकी कीमत करीब 5.40 लाख रुपये बताई जा रही है। बीते दिनों ललपा तालाब क्षेत्र में पुलिस को तीन युवकों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब तलाशी ली, तो तीन बाइकें मिलीं, जिनके दस्तावेज नहीं दिखा सके। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 9 बाइकें बरामद कर लीं। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया था कि बाइक चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में सघन गश्त और मुखबिर तंत्र की मदद से यह सफलता मिली है।


गिरोह का सरगना आदतन अपराधी

गिरफ्तार आरोपियों में हनुमंत सिंह उर्फ आदर्श (21) निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां, शिवेंद्र कुमार कोल (23) निवासी सतगढ़ थाना रायपुर कर्चुलियान और समरजीत कोल (25) निवासी बेलवा पैकान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड हनुमंत सिंह पहले भी चोरी और अन्य अपराधों में लिप्त रहा है। वह छोटे-छोटे समूह बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

रीवा-सतना में फैला नेटवर्क

जिन थाना क्षेत्रों से बाइकें चोरी की गई हैं, उनमें रीवा के गढ़, रायपुर कर्चुलियान, सिविल लाइन, सोहागी और सतना जिले के क्षेत्र शामिल हैं। गिरोह सुनसान जगहों से बाइकें चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देता था। अब पुलिस अन्य सहयोगियों और खरीदारों की तलाश में जुटी है।