नशीली कफ सिरप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
यूपी से लाई जा रही थी नशीली कफ सिरप की खेप. पुलिस ने बोलेरो सहित 13 सौ शीशी अवैध कफ सिरप किया बरामद

जिले के चाकघाट थाना पुलिस ने बोलेरो सवार चार तस्करों के कब्जे से 13 सौ शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन की तहत बड़ी करवाई अंजाम दिया है, पुलिस के मुताबिक तस्करों द्वारा यह खेप यूपी के बनारस से रीवा लाई जा रही थी, जिसे अलग अलग जगह पर खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध चाकघाट थाने में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है। त्योथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि तस्करों की गैंग को यूपी की सीमा से सटे चाकघाट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चाकघाट के पुराने टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी कर एक बोलेरो वाहन को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन में चार युवक सवार मिले, जिनसे पूछताछ के उपरांत वाहन में ही लोड 13 सौ सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की गई है, जिसकी कीमत 2.53 लाख रूपए बताई गई है।
ये तस्कर गिरफ्तार पूछताछ जाती
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपियों में शिवभगवान पाल पिता रामचंद्र पाल उम्र 21 वर्ष निवासी खाम्हा थाना सोहागी, पुष्पराज पाल पिता रामबली पाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सींगों थाना सोहागी, रावेंद्र पाल पिता हरिशंकर पाल उम्र 20 वर्ष निवासी भवानीपुर थाना कोरांव जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश सहित भूपेंद्र पाल पिता कृष्णपाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खाम्हा थाना सोहागी रीवा शामिल है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है साथ ही पुलिस आरोपियों से इस अवैध नशे के कारोबार में शामिल अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी 70 इआर व चार नग मोबाइल भी जब्त किए है।