7- सिस्टर्स वाले बयान पर भारत की सख्ती, बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब

भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को समन किया है. यह कदम ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को मिली एक धमकी के बाद उठाया गया है.

7- सिस्टर्स वाले बयान पर भारत की सख्ती, बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब

नई दिल्ली: भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को समन किया है. यह कदम ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को मिली एक धमकी के बाद उठाया गया है. भारत ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के सामने औपचारिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. इसी बीच ढाका स्थित भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर को भी बंद कर दिया गया है.

भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

ढाका में भारतीय उच्चायोग के पास जुलाई ओइक्या (जुलाई एकता) नाम के एक संगठन की ओर से आज (17 दिसंबर) मार्च निकाला गया था. इस दौरान पुलिस ने मार्च में शामिल लोगों को भारतीय उच्चायोग की ओर जाने से रोक दिया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और लाउडस्पीकर के जरिए भाषण देने लगे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और जुलाई में हुए आंदोलन के दौरान भारत गए अन्य लोगों की वापसी की मांग की.

बांग्लादेशी नेता ने दिया था भारत विरोधी बयान

इसके एक दिन पहले बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्लाह ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. बांग्लादेशी नेता ने ढाका में एक रैली में पूर्वोत्तर भारत को अलग करने में अलगाववादी ताकतों को मदद करने की चेतावनी दी थी. अब्दुल्लाह ने रैली में कहा था कि अगर बांग्लादेश को अस्थिर करने की कोशिश की तो बदले की आग सीमाओं के पार फैल जाएगी. बांग्लादेशी नेता ने नाम लिए बिना कहा था, अगर आप हमें अस्थित करने वालों को शहर दे रहे हैं तो हम 7 सिस्टर्स के अलगावादियों को भी शरण देंगे.