भोपाल में उमंग सिंघार से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह, जानिए क्या हुई दोनों के बीच चर्चा
राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अचानक मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार से मिलने पहुंचे.

राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अचानक मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मिलने उनके भोपाल के आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में घंटों तक बातचीत हुई.
दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार की इस मुलाकात ने राजनीतिक हलचले तेज कर दी है. बता दें कि दोनों एक ही पार्टी के हैं, लेकिन एक दूसरे के कट्टर विरोधी. उमंग सिंघार ने कमलनाथ सरकार के समय दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला था और कई सारे आरोप भी लगाए थे.
आज मेरे भोपाल स्थित आवास पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी से सौजन्य मुलाकात हुई।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 9, 2025
मुलाकात के दौरान हमारे आदिवासी समाज के नायक टंट्या मामा भील जी पर आधारित फिल्म निर्माण को लेकर सार्थक चर्चा हुई, साथ ही प्रदेश में चल रहे महत्वपूर्ण राजनीतिक… pic.twitter.com/WnNgGuHTzD
कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिघार ने दिग्विजय सिंह पर काम न करने देने का आरोप लगाया था. उमंग सिघार उस समय दिग्विजय सिंह से इतने प्रताड़ित हुए थे कि उन्होंने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. और उन्हें ब्लैकमेलर और माफिया तक कह डाला था. साथ ही सरकार को अस्थिर करने और मंत्रियों से वसूली करने का भी आरोप लगाया था.