भूपेंद्र सिंह ने सदन में उठाया आदिवासियों की जमीन का मुद्दा, भय और लालच से गोविंद सिंह राजपूत ने खरीदी जमीनें
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और मालथौन के भाजपा नेता गोविंद सिंह राजपूत के बीच चल रही जंग की झलक विधानसभा में भी दिखाई दी.

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और मालथौन के भाजपा नेता गोविंद सिंह राजपूत के बीच चल रही जंग की झलक विधानसभा में भी दिखाई दी.
विधायक भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आदिवासियों की जमीनों को दबाव और लालच देकर खरीदने, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का मामला उठाया है.
भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि आदिवासियों की 500 एकड़ जमीन गलत तरीके से खरीदी गई है. ये सभी रजिस्ट्रियां कैंसिल होना चाहिए.