भागवत बोले- संघ सरकार के फैसले नहीं लेता, हम सिर्फ सलाह देते हैं

भाजपा और संघ के संबंधों पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भाजपा और संघ के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं.

भागवत बोले- संघ सरकार के फैसले नहीं लेता, हम सिर्फ सलाह देते हैं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने भाजपा और संघ के बीच मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “कहीं कोई झगड़ा नहीं है… हम राज्य सरकारों और केंद्र सरकार, दोनों के साथ अच्छा तालमेल बनाए हुए हैं.” आरएसएस प्रमुख ने कहा कि “हमारे यहां मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है. कोई झगड़ा नहीं है. लक्ष्य एक ही है- देश का भला.”

भागवत ने कहा कि सिस्टम में कुछ 'आंतरिक विरोधाभास' ज़रूर होते हैं क्योंकि यह व्यवस्था ब्रिटिश शासन के दौरान शासन करने के मकसद से बनाई गई थी. हमें उसमें नवाचार करना होगा. कई बार कोई काम करवाना चाहते हैं, और कुर्सी पर बैठा व्यक्ति पूरी तरह तैयार भी होता है, लेकिन बाधाओं के चलते वह कर न पाए. ऐसे में उसे स्वतंत्रता देनी चाहिए, लेकिन यह साफ है कि कहीं कोई विवाद नहीं है.”