उज्जैन में बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, टला बड़ा हादसा
उज्जैन जिले में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया, जब बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस (20846) के जनरेटर कोच में अचानक आग लग गई।

Bikaner Bilaspur Express Fire . बीकानेर से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार शाम को तराना के समीप जंगल में जनरेटर कोच में आग लग गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए जनरेटर कोच को ट्रेन से अलग कर तराना पहुंचाया। यहां आग पर काबू पाया गया।
टला बड़ा रेलवे हादसा
उज्जैन जिले में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया, जब बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस (20846) के जनरेटर कोच में अचानक आग लग गई। घटना तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच हुई, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, रेलवे अधिकारियों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि आग ट्रेन के पावर कार में लगी थी, जिससे ट्रेन में बिजली की आपूर्ति होती है। आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया और दमकल कर्मियों को बुलाया गया। आग पर काबू पाने के बाद, ट्रेन की मरम्मत की गई और उसे शाम साढ़े छह बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।