MP News : चलती कार पर युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

MP News: Youths performed dangerous stunts on a moving car, violated traffic rules

MP News : चलती कार पर युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

ग्वालियर. शहर से स्टंट बाजी का एक मामला सामने आया है, जहां कुछ कार सवार युवक चलती कार पर खड़े होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते (Breaking Traffic Rules)  नजर आए है। स्टंट करने वाला युवक कभी छत पर बैठ जाता है, तो कभी खड़ा हो जाता है। इस दौरान वह मोबाइल देखता है और मोबाइल पर बातचीत भी करता है। 

रील के लिए जानलेवा स्टंट कर रहे युवक

ग्वालियर से एक मामला सामने आया है, जहां सफेद रंग की चलती अर्टिगा कार (नंबर MP07 ZC-6979) पर रील बनाने के लिए जानलेवा स्टंट करते हुए युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए हैं। कार सवार युवकों द्वारा खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसमें एक युवक कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा। जबकि दूसरा युवक कार की खिड़की से आधा बाहर निकला हुआ है। इतना ही नहीं छत पर खड़े युवक का वो हाथ पकड़े हुए है। स्टंट करने वाला युवक कभी छत पर बैठ जाता है, तो कभी खड़ा हो जाता है। फिर मोबाइल देखने लगता है। या तो मोबाइल पर किसी से बातचीत करता है।

पुलिस संज्ञान में पहुंचा मामला 

स्टंट का ये वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच गया है। पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और खुद के साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले युवकों की पहचान कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की जा रही है। पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाश युवकों को पकड़ने की बात कह रही है।