पाकिस्तान ने चीन की मदद से लॉन्च किया सैटेलाइट
NASA और ISRO के NISAR सैटेलाइट लॉन्च के ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान ने चीन की मदद से अपना रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया। यह सैटेलाइट पाकिस्तान में सड़कों, इमारतों और खेती पर नजर रखकर विकास कार्यों में मदद करेगा।

30 जुलाई को NASA और ISRO ने मिलकर NISAR सैटेलाइट लॉन्च किया। जिसके अगले ही दिन यानी कि आज 31 जुलाई को खबर आई कि पाकिस्तान ने भी चीन की मदद से अपना सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए दी। पाकिस्तान का यह सैटेलाइट "रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट" है, जो कि पाकिस्तान की हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें खींचेगा। ये तस्वीरें पाकिस्तान की सड़कों और इमारतों के निर्माण, खेती पर नजर रखने और कई अलग-अलग क्षेत्रों पर निगरानी रखने में काम आएंगी, जिससे पाकिस्तान उन क्षेत्रों का विकास कर पाएगा। इस सैटेलाइट को पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी सुपार्को ने चीन की कंपनियों CETC और माइक्रोसैट की मदद से बनाया है।