बाजार में उछाल, सेंसेक्स 85,150 और निफ्टी 26,000 के पार
सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 100 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ज्यादातर सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली, जबकि IT और कुछ चुनिंदा शेयरों में हल्की गिरावट रही।
हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार, 12 दिसंबर को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 85,150 पर जबकि निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 26,000 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर मुनाफे में हैं, जबकि निफ्टी के 50 में से 37 शेयर तेजी में हैं।
BSE के L&T, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर मुनाफे में हैं, वहीं NSE में भी मेटल, मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर तेजी से कारोबार कर रहे हैं।
IT, जोमैटो, इंफोसिस और HCL टेक के शेयरों में थोड़ी गिरावट है।
Current Sensex Figure: 85,168.88
— Sensex India (@bse_sensex) December 12, 2025
Share Market Closing Bell: सेंसेक्स 426 और निफ्टी 140 अंक चढ़कर बंद
11 दिसंबर को कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 426 अंक बढ़कर 84,818 पर, जबकि निफ्टी 140 अंक बढ़कर 25,898 पर बंद हुआ। दिन में शुरुआती सत्र में जहां सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट थी, वहीं शाम होते-होते बाजार में तेजी देखी गई। BSE सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर तेज़ी में रहे, वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी हुई...पूरी खबर पढ़ें


