भोपाल में भव्य प्रांतीय आर्य महासम्मेलन, 21 से 23 दिसंबर तक तीन दिवसीय चलेगा आयोजन
स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान के 100 वर्ष और मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ऐतिहासिक आयोजन
भोपाल। स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान के 100 वर्ष और मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा, भोपाल की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर प्रांतीय आर्य महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय महासम्मेलन 21, 22 और 23 दिसंबर 2025 को डी.ए.वी. विद्यालय पिपलानी, जम्बूरी मैदान के समीप, भेल भोपाल के विशाल प्रांगण में संपन्न होगा।
आयोजकों के अनुसार इस महासम्मेलन में गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम डॉ. देवव्रत के आगमन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से आर्य समाज, गुरुकुलों के आचार्य, विद्वान, सामाजिक चिंतक और प्रमुख जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन और राष्ट्ररक्षा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

महासम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे कर्तव्य, नशा मुक्त भारत अभियान, आदिवासी अंचलों में शिक्षा के माध्यम से विकास सहित वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आर्य समाज की प्रासंगिकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर देश के प्रख्यात विद्वानों द्वारा व्याख्यान और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वामी ऋतस्पति (नर्मदापुरम), आचार्य डॉ. एस. के. वागीश (ऐता), आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री (आगरा), आचार्य योगेन्द्र याग्निक (नर्मदापुरम), डॉ. राजेंद्र विद्यालंकार, धर्मपाल आर्य और विनय आर्य (दिल्ली), आचार्य गायत्री मीना, आचार्य डॉ. श्रीमती प्रवीण सत्येन्द्र विद्यालंकार (लखनऊ) और आचार्य श्रुतबन्धु (नर्मदापुरम) सहित अनेक विद्वान सहभागिता करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रसिद्ध भजन गायिका विभूति आर्या द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा सभी आगंतुकों के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। आर्य समाजों, विद्यालयों, टेंटों में निःशुल्क आवास और होटलों में आधी दर पर सःशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजक मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने का आह्वान किया है।
Varsha Shrivastava 
