भोपाल में बदमाशों का बढ़ता आतंक, पुलिस का नहीं खौफ
भोपाल में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया।
भोपाल: राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक युवक अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहा था, तभी आरोपियों ने कार के आगे अपनी कार लगाकर रास्ता रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने तीन से ज्यादा राउंड फायर किए, जिसमें युवक के पैर और पेट में गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।हमले के दौरान युवक को बचाने के लिए उसकी बहन और पत्नी बीच-बचाव करने पहुंचीं, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक के परिजनों ने शन्नू वजनदार और रूसी गिरोह पर इस हमले का आरोप लगाया है। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
sanjay patidar 
