MP सरकार का IAS संतोष वर्मा पर ‘डबल एक्शन’: अब बर्खास्तगी की तैयारी
मध्य प्रदेश सरकार ने विवादित बयानों में घिरे IAS अधिकारी संतोष वर्मा पर देर रात बड़ी कार्रवाई की है. IAS संतोष वर्मा को कृषि विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर संतोष वर्मा को IAS सेवा से बर्खास्त करने की भी सिफारिश की है
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने विवादित बयानों में घिरे IAS अधिकारी संतोष वर्मा पर देर रात बड़ी कार्रवाई की है. IAS संतोष वर्मा को कृषि विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर संतोष वर्मा को IAS सेवा से बर्खास्त करने की भी सिफारिश की है. उन पर फर्जी तरीके से IAS में प्रमोशन पाने का आरोप है.
IAS संतोष वर्मा के लगातार विवादित बयानों से नाराज सवर्ण समाज और विभिन्न संगठनों ने 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐलान कर दिया है. ब्राह्मण समाज की बैठक में गुरुवार को इस फैसले पर अंतिम मुहर भी लगी. लेकिन उसके पहले ही प्रदेश सरकार ने संतोष वर्मा पर डबल एक्शन की तैयारी कर ली.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने संतोष वर्मा मामले में जीएडी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. सरकार ने वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया है.
इधर, सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी संतोष वर्मा के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं. उन्होंने मांग कि है कि संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और संतोष वर्मा को गिरफ्तार किया जाए.
अपेडट...
shivendra 
